Katni News : मोटरसाइकिल सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Katni News। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के कोहका और सिहुंड़ी के बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रात को दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे

Katni News : मोटरसाइकिल सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
Accident In Katni जानकारी के अनुसार जबलपुर के मझगवां थाना के खंपरिया खितौला निवासी आकाश पिता मम्मू कोल 27 वर्ष अपने साथी पवन कोल के साथ मोटर साइकिल से स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के डोंगरिया गांव पवन की ससुराल गए थे। रात को दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कोहका गांव से सिहुंडी की तरफ बढ़े एक ट्रक ने उनको पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों घायल हो गए।

एम्बुलेंस 108 से दोनों को जिला अस्पताल में भिजवाया गया
हादस होते ही आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 से दोनों को जिला अस्पताल में भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।