Katni News : दो दिन पहले खेलते खेलते गायब हुए 11 साल के बच्चे की लाश इस हालत में मिली see right now
Katni News : दो दिन पहले खेलते खेलते गायब हुए 11 साल के बच्चे की लाश इस हालत में मिली
Katni News : कटनी में 2 दिन पहले घर से खेलने के लिए निकले 11 साल के बच्चे को किसी अनजान शख्स ने मारकर नदी के पास एक गड्ढे में दफन कर दिया। परिजन दो दिनों से बालक की तलाश कर रहे थे।
आज पुलिस को मुखबरि से सूचना मिली तो माधव नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विशेषज्ञों की टीम के जरिए गड्ढे में दफन बालक के शव को दोबारा गड्ढा खोदकर बाहर निकाला। माधवनगर थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव में हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।
दो दिन से लापता था बच्चा
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए CSP ख्याति मिश्रा ने बताया कि 4 जनवरी की शाम भानपुरा क्रमांक 1 में रहने वाले यादव परिवार का 11 साल का बच्चा दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच घर से खेलने के लिए निकला था, इसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं आया।
परिजनों की सूचना के आधार पर माधव नगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश कर रही थी। गांव के पास सिमरार नदी के किनारे अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर बच्चे को दफनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद गड्ढे में दफन बच्चे के शव को निकाला गया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Katni News : दो दिन पहले खेलते खेलते गायब हुए 11 साल के बच्चे की लाश इस हालत में मिली
गांव में फैली सनसनी, पसरा मातम
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल की सघनता से जांच की गई है। जिस तरह से बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर शव को दफनाया गया है उससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
आरोपी कौन है इसका अभी पता नहीं चल पाया है ऐसे में अब देखना है कि पुलिस कितने जल्द बच्चे की इस सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा कर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाती है।
कटनी समाचार, कटनी समाचार एमपी, कटनी, कटनी नवीनतम समाचार, कटनी समाचार आज, एमपी कटनी समाचार, कटनी ब्रेकिंग न्यूज, कटनी आज समाचार, कटनी समाचार हिंदी में, कटनी समाचार वीडियो, नवीनतम कटनी समाचार, कटनी आज नवीनतम समाचार, कटनी अपराध समाचार , कटनी हिंदी समाचार, कटनी समाचार आज का वीडियो, कटनी समाचार मध्य प्रदेश, कटनी समाचार लाइव, कटनी हिंदी समाचार, कटनी में समाचार, कटनी अग्नि समाचार, कटनी स्थानीय समाचार, कटनी समाचार आज की, कटनी अखबार, कटनी समाचार हिंदी, कटनी समाचार नवीनतम,कटनी समाचार नवीनतम
कटनी समाचार, कटनी समाचार एमपी, कटनी, कटनी नवीनतम समाचार, कटनी समाचार आज, एमपी कटनी समाचार, कटनी ब्रेकिंग न्यूज, कटनी आज समाचार, कटनी समाचार हिंदी में, कटनी समाचार वीडियो, नवीनतम कटनी समाचार, कटनी आज नवीनतम समाचार, कटनी अपराध समाचार , कटनी हिंदी समाचार, कटनी समाचार आज का वीडियो, कटनी समाचार मध्य प्रदेश, कटनी समाचार लाइव, कटनी हिंदी समाचार, कटनी में समाचार, कटनी अग्नि समाचार, कटनी स्थानीय समाचार, कटनी समाचार आज की, कटनी अखबार, कटनी समाचार हिंदी, कटनी समाचार नवीनतम
कटनी समाचार, कटनी समाचार एमपी, कटनी, कटनी नवीनतम समाचार, कटनी समाचार आज, एमपी कटनी समाचार, कटनी ब्रेकिंग न्यूज, कटनी आज समाचार, कटनी समाचार हिंदी में, कटनी समाचार वीडियो, नवीनतम कटनी समाचार, कटनी आज नवीनतम समाचार, कटनी अपराध समाचार , कटनी हिंदी समाचार, कटनी समाचार आज का वीडियो, कटनी समाचार मध्य प्रदेश, कटनी समाचार लाइव, कटनी हिंदी समाचार, कटनी में समाचार, कटनी अग्नि समाचार, कटनी स्थानीय समाचार, कटनी समाचार आज की, कटनी अखबार, कटनी समाचार हिंदी, कटनी समाचार नवीनतम,कटनी समाचार नवीनतम
katni news,katni news mp,katni,katni latest news,katni news today,mp katni news,katni breaking news,katni today news,katni news in hindi,katni news video,latest katni news,katni today latest news,katni