Maharashtra Election 2024:MVA और महायुति को टक्कर देने के लिए ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने बनाया खास प्लान, इन सीटों पर खेला दाव
MVA और महायुति को टक्कर देने के लिए ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने बनाया खास प्लान, इन सीटों पर खेला दाव
Maharashtra Election 2024: परिवर्तन महाशक्ति ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें बक्कू कडू को अचलपुर से फिर से टिकट दिया गया है.
MVA और महायुति को टक्कर देने के लिए ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने बनाया खास प्लान, इन सीटों पर खेला दाव
Maharashtra Assembly Election 2024: गैर-एमवीए और गैर-महायुति दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा की 10 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. इस गठबंधन में राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संघटना, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं.
राजू शेट्टी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बक्कू कडू को अचलपुर से फिर से टिकट दिया गया है, जबकि अनिल चौधरी रावेर से, गणेश निंबालकर चंदवाड से, सुभाष सामने डेगलूर से, अंकुश कदम ऐरोली से, माधव देवसरकर हदगांव हिमायतनगर से, गोविंद भंवर हिंगोली से और वामनराव चटप राजुरा से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि (सांगली जिले में) शिरोल और मिराज सीट स्वाभिमानी शेतकारी संघटना को दी गई है और इन दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी. संभाजी छत्रपति ने कहा कि शेष उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को है जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
MVA और महायुति को टक्कर देने के लिए ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने बनाया खास प्लान, इन सीटों पर खेला दाव
बीजेपी 99 सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार
वहीं बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने अपने 71 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. इसलिए उसने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली नेताओं बरकरार रखा है तो वहीं कुछ नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया है.
जिसमें पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य धनंजय महादिक के छोटे भाई अमल महादिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के पुत्र संतोष दानवे, पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर, अजीत पवार के करीबी वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीतसिंह पाटिल, पूर्व सांसद अनिल शिरोले के बेटे सिद्धार्थ शिरोले, विधायक अश्विनी जगताप के साले शंकर जगताप के अलावा अन्य नाम शामिल है.
Pingback: Jemimah Rodrigues:इस स्टार भारतीय क्रिकेटर की सदस्यता रद्द, पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जानें- पूरा