Maharashtra Updates: मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर खाली लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

train mumbai 696x392 1

मुंबई। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर खाली लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा; ठाणे में छह लोगों ने 22 वर्षीय युवक की कर दी पिटाईमहाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार को एक खाली लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। पश्चिमी रेलवे ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इसससे उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई। एक अधिकारी के अनुसार इस घटना में फिलहाल किसी के भी आहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह 11.30 बजे कार शेड में प्रवेश करने के दौरान लोकल ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया था। कुछ यात्रियों के अनुसार इस घटना से धीमी लाइन पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ। हालांकि, फास्ट लाइन पर ट्रेनें चल रही थी।

एक यात्री ने बताया कि उसे दादर स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन तबतक कोई भी ट्रेन नहीं आई। साथ ही टीक से घोषणा भी नहीं की गई थी। एक हफ्ते के भीतर ट्रेन के पटरी से उतरने की यह दूसरी घटना है। शनिवार दोपहर एक मालगाड़ी रायगढ़ जिले में पटरी से उतर गई थी, इससे पनवेल-वसई ट्रेन मार्ग बाधित रहा।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी