द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

राष्ट्रीय

‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई Free, 450 में सिलेंडर 2700 रुपये गेहूं NEW

‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई फ्री, 450 में सिलेंडर, 2700 रुपये गेहूं…बीजेपी को अब पूरी करनी होंगी ये गारंटी

‘Modi’s Guarantee’: नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान (Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan) में बीजेपी की सरकार बन गई (BJP government formed) है और तीनों ही जगह प्रचंड बहुमत से सरकार बनी (Government formed with overwhelming majority) है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा की 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 में से 54 और राजस्थान की 199 में से 115 सीटें जीत ली हैं.

Modi's Guarantee
Modi’s Guarantee

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
cop28 dubai 2023 : क्लाइमेट फ़ाइनेंस बना COP28 का केंद्रीय मुद्दा

इन तीनों ही राज्यों में बड़ी जीत बीजेपी के लिहाज से काफी अहम है. इस जीत से ‘ब्रांड मोदी’ भी और मजबूत हुआ है, क्योंकि तीनों राज्यों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. बहरहाल, इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बन तो गई है, लेकिन अब पार्टी के सामने वादे पूरे करने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में जानते हैं कि बीजेपी ने चुनावों से पहले जनता से क्या-क्या वादे किए थे, जिन्हें अब उसे पूरा करना होगा.मोदी की गारंटी’ये मोदी की गारंटी है

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई फ्री, 450 में सिलेंडर, 2700 रुपये गेहूं…बीजेपी को अब पूरी करनी होंगी ये गारंटी

‘Modi’s Guarantee’: मध्य प्रदेश से किए वादे

(Gramin Ujala) प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023: फ्री .

– उज्ज्वला स्कीम के जरिए हर 450 रुपये में गैस सिलेंडर.
– गरीब परिवार की बच्चियों की 12वीं तक की पढ़ाई फ्री. साथ ही यूनिफॉर्म, किताबें और स्कूल बैग खरीदने के लिए हर साल 1,200 रुपये भी देने का वादा.
– हर महीने 100 यूनिट तक की बिजली सिर्फ 100 रुपये में देने का वादा.

– गरीब परिवार की बच्चियों को 21 साल की उम्र पूरी होने तक कुल दो लाख रुपये देने का वादा.
– लाडली बहना योजना के तहत, गरीब महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जा रहे हैं. आने वाले समय में इस राशि को 3,000 तक करने का वादा.
– किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के दायरे में आने वाले किसानों को सालाना 12,000 रुपये देने का वादा.
– एमएसपी पर गेहूं की खरीद 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और चावल की 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर करने का वादा.

Modi's Guarantee
Modi’s Guarantee

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
ख़राबCIBIL score वालों के हक़ में High court ने सुनाया अहम फैसला, लोगों को मिल बड़ी राहत, बैंक को दिए ये निर्देश

‘Modi’s Guarantee’: छत्तीसगढ़ से किए वादे

– ‘महतारी वंदन स्कीम’ शुरू होगी, जिसके तहत शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की मदद दी जाएगी.
– ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना’ लॉन्च होगी, जिसके तहत किसानों को सालभर में 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
– गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा.
– छात्रों को हर महीने ट्रैवल अलाउंस दिया जाएगा.
– अगले दो साल में एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा.

‘Modi’s Guarantee’: राजस्थान में किए वादे

– उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा.
– पांच साल में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा.
– किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाकर 12,000 रुपये करने का वादा.
– हर जिले में एक महिला थाना, हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा.
– 12वीं के परीक्षा पास करने वाली मेधावी लड़कियों को स्कूटी देने का वादा.
– गरीब परिवार की लड़कियों की केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई फ्री होगी.

‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई फ्री, 450 में सिलेंडर, 2700 रुपये गेहूं…बीजेपी को अब पूरी करनी होंगी ये गारंटी

Modi's Guarantee
Modi’s Guarantee

‘Modi’s Guarantee’:‘मोदी की गारंटी’

बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में जो घोषणापत्र जारी किए थे, उन्हें ‘मोदी की गारंटी’ बताया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन राज्यों में प्रचार के दौरान गारंटी पूरी करने का वादा किया था. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में 14-14 रैलियां की थीं. जबकि, छत्तीसगढ़ में पांच रैलियों को संबोधित किया था.

रैलियों के अलावा राजस्थान में दो और मध्य प्रदेश में एक रोडशो भी किया था. रिजल्ट आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव नतीजों से ये संदेश गया है कि देश समझ गया है कि सिर्फ मोदीजी ही किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग को सशक्त कर सकते हैं. नड्डा ने कहा, इन चुनावों ने ये साफ कर दिया है कि देश में केवल एक ही गारंटी है और वो है मोदी की गारंटी.

Modi's Guarantee
Modi’s Guarantee

‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई फ्री, 450 में सिलेंडर, 2700 रुपये गेहूं…बीजेपी को अब पूरी करनी होंगी ये गारंटी

‘Modi’s Guarantee’ye modi ki guarantee hai,pm modi guarantee,modi ki guarantee,modi’s third term,pm modi’s speech,narendra modi in telangana,sagwara modi speech,narendra modi latest speech,sagwara modi,narendra modi speech,modi speech bjp headquarters,narendra modi,sagwara pm modi speech,modi telangana speech,pm narendra modi speech,narendra modi latest speech 2022,narendra modi latest speech 2023,pm narendra modi,pm modi in rajasthan today,modi viral speech

पढ़ाई फ्री, 450 में बिजनेस, 2700 रुपये में…बीजेपी को अब पूरी तरह से मतलब ये ‘मोदी की हकीकत’
‘मोदी की गारंटी’ये मोदी की गारंटी है, पीएम मोदी की गारंटी, मोदी की गारंटी, मोदी का तीसरा कार्यकाल, पीएम मोदी का भाषण, तेलंगाना में नरेंद्र मोदी, सागवाड़ा मोदी का भाषण, नरेंद्र मोदी का नवीनतम भाषण, सागवाड़ा मोदी, नरेंद्र मोदी का भाषण, मोदी का भाषण भाजपा मुख्यालय, नरेंद्र मोदी, सागवाड़ा पीएम मोदी भाषण, मोदी तेलंगाना भाषण, पीएम नरेंद्र मोदी भाषण, नरेंद्र मोदी नवीनतम भाषण 2022, नरेंद्र मोदी नवीनतम भाषण 2023, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी आज राजस्थान में, मोदी वायरल भाषण

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

4 thoughts on “‘Modi’s Guarantee’: पढ़ाई Free, 450 में सिलेंडर 2700 रुपये गेहूं NEW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *