Ravichandran Ashwin हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन को लेकर चर्चा अभी भी जारी है.”यह इन सब बातों से थोड़ा ज्यादा…”, अश्विन की पत्नी की दिग्गज क्रिकेटर को लिखी यह लेटर-पोस्ट आपको भावुक कर देगीAshwin;s wife: अश्विन की पत्नी प्रीति ने जैसा पोस्ट उनके लिए लिखा है, वह आप सार्वजनिक जीवन में बमुश्किल ही देखेंगेनई दिल्ली:

Ashwin’s wife too emotional letter: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर चर्चा अभी भी जारी है. और यह जल्द ही खत्म भी नहीं होने जा रही. शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट के बीच अश्विन को लेकर प्रतिक्रियाओं का आना नियमित रूप से जारी है. अब हमेशा ही अश्विन के बुरे और अच्छे दौर में साये की तरह साथ रहीं
पत्नी प्रीति नारायण ने दिल की बात की है. संन्यास के बाद पत्नी प्रीति ने बहुत ही लंबा भावुक पोस्ट किया है. प्रीति ने पोस्ट में कहा, “गुजरे दो दिन मेरे लिए धुंधले से रहे हैं. मैं यही सोच रही हूं कि मैं क्या कह सकती हूं. क्या मैं यह अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के बारे में विचार रखूं? हो सकता है कि मैं केवल जीवन साथी के ही पहलू से लिखूं? या फिर हो सकता है कि एक प्रशंसक फैन प्रेम-पत्र लिखूं? मुझे लगता है कि यह इन सबसे थोड़ा ज्यादा है.””यह इन सब बातों से थोड़ा ज्यादा…”,

अश्विन की पत्नी की दिग्गज क्रिकेटर को लिखी यह लेटर-पोस्ट आपको भावुक कर देगीAshwin;s wife: अश्विन की पत्नी प्रीति ने जैसा पोस्ट उनके लिए लिखा है, वह आप सार्वजनिक जीवन में बमुश्किल ही देखेंगे
“यह इन सब बातों से थोड़ा ज्यादा…”, अश्विन की पत्नी की दिग्गज क्रिकेटर को लिखी यह लेटर-पोस्ट आपको भावुक कर देगी
Ashwin’s wife too emotional letter: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर चर्चा अभी भी जारी है. और यह जल्द ही खत्म भी नहीं होने जा रही. शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट के बीच अश्विन को लेकर प्रतिक्रियाओं का आना नियमित रूप से जारी है. अब हमेशा ही अश्विन के बुरे और अच्छे दौर में साये की तरह साथ रहीं पत्नी प्रीति नारायण ने दिल की बात की है. संन्यास के बाद पत्नी प्रीति ने बहुत ही लंबा भावुक पोस्ट किया है.
Z प्रीति ने पोस्ट में कहा, “गुजरे दो दिन मेरे लिए धुंधले से रहे हैं. मैं यही सोच रही हूं कि मैं क्या कह सकती हूं. क्या मैं यह अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के बारे में विचार रखूं? हो सकता है कि मैं केवल जीवन साथी के ही पहलू से लिखूं? या फिर हो सकता है कि एक प्रशंसक फैन प्रेम-पत्र लिखूं? मुझे लगता है कि यह इन सबसे थोड़ा ज्यादा है.”
Ravichandran Ashwin हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन को लेकर चर्चा अभी भी जारी है.

पत्नी प्रीति ने आगे लिखा,”जब मैंने अश्विन को पीसी में देखा, तो मैंने बड़े से बड़े और छोटे से छोटे पलों के बारे में सोचा. पिछले करीब 13-14 साल में कई यादें हैं. बड़े मैच, प्लेयर ऑफ द मैच, तनाव भरे मैच के बाद कमरे की खामोशी, कुछ शाम मैच के बाद सामान्य से ज्यादा देर तक चलने वाला शॉवर, कागजों पर अपने विचार उतारने के दौरान पेंसिल का घिसना,गेम प्लान बनाने के दौरान लगातार फुटेज की स्ट्रीमिंग, हर मैच से पहले मेडिटेशन के साथ सांस लेने के दौरान शांति, खुद को “खोलने” के लिए बार-बार कुछ गानों का बजना आदि.”
प्रीति ने आगे लिखऱा, “चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, एमसीजी में जीत, सिडनी टेस्ट के ड्रा, गाबा में जीत, टी20 में वापसी के बाद खुशी में रोना..वह समय जब हम खामोशी साथ-साथ बैठे और वह समय जब हमारे दिल टूट गए.” अश्विन की पत्नी ने यह भी बयां किया कि इतनी नजदीकी से अश्विन की यात्रा का गवाह बनना कैसा था.
Ravichandran Ashwin हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन को लेकर चर्चा अभी भी जारी है.

प्रीति ने लिखा, “डियर अश्विन यह नहीं जानने से लेकर कि किट बैग को कैसे व्यवस्थित रूप से रखना से समूचे विश्व कप के स्टेडियम में आपके साथ जाने, आपके लिए चिल्लाने, आपको देखने, आपसे सीखने से लेकर तक सबकुछ बहुत ही शानदार रहा है. आपने जिस दुनिया से मेरा परिचय कराया और ऐसे खेल को देखने, आनंद उठाने का सौभाग्य दिया, जिसे मैं दिल के हिस्से से प्यार करती हूं”















