MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
MP News : मध्य प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वह अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद (MP) नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो भी गायब हो गया है. कमलनाथ के करीबी सूत्रों ने बताया है कि पिता-बेटे की जोड़ी 19 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम सकती है.
कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही कैंसिल कर बेटे संग दिल्ली रवाना हो गए हैं, जिसने उनके पार्टी छोड़ने की बातों को बल दिया है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी इशारों-इशारों में कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात कहना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ समेत अन्य लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘जय श्रीराम.’
MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
नकुलनाथ की प्रोफाइल से कांग्रेस गायब
नकुलनाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस के नाम और लोगो गायब होने से उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. उन्होंने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और नाम हटाया है. इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश).’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं. अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम गायब होना इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है.
MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा कैंसिल
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी कैंसिल हो गया है. नकुलनाथ के सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाने से पहले ही इस दौरे को रद्द कर दिया गया. कमलनाथ का 14 से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा में प्रोग्राम था. हालांकि, छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं. फिलहाल वह भोपाल में हैं, जहां से वह दिल्ली जाएंगे. अगर कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ते हैं, तो लोकसभा चुनाव से पहले ये पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगा.
कमलनाथ को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
वहीं, जब मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिग्विजय सिंह से कमलनाथ के बीजेपी में शामिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सब कुछ ठीक होने की बात कही. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है. वह छिंदवाड़ा में हैं. बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है. वह इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. आप ऐसे व्यक्ति से उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ देगा.
19 फरवरी को बीजेपी में हो सकते हैं शामिल!
सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ के करीबी विधायकों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था, जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं.
MP News : कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? बोले करीबी- जा सकते हैं BJP में; सांसद बेटे के X हैंडल से हटा INC का नाम
कैसा रहा है कि पिता-बेटे का सियासी सफर?
कमलनाथ की गिनती मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है. वह 1980 से लेकर 2014 तक लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्होंने 9 बार सांसदी का चुनाव जीता और संसद पहुंचे. 2018 में वह विधायक बने और इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, उनकी सरकार कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर गई. वहीं, अगर नकुलनाथ की बात करें, तो उनकी राजनीतिक पारी अभी शुरू ही हुई है. वह छिंदवाड़ा से 2019 लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
Pingback: Himachal Pradesh Budget DA Hike: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों का एक झटके में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, LTC पर भी हुआ बड़ा ऐला