MP News: चेतन्य कश्यप ने कहा उनके वेतन-भत्तों की राशि सरकारी खजाने में जमा करा दें. ईश्वर ने मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं जन सेवा में थोड़ा योगदान कर सकूं. इसलिए वेतन भत्ता नहीं लेने का फैसला किया
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..

MP News: Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लेने का ऐलान किया है. 15वीं विधानसभा में रतलाम शहर से विधायक चैतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लिया था. बता दें विधायक चेतन्य कश्यप 2018 के टॉप-10 रईस विधायकों में पहले पायदान पर थे. विधायक चैतन्य कश्यप ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन को इसकी सूचना दी थी.
उन्होंने कहा कि उनके वेतन-भत्तों की राशि सरकारी खजाने में जमा करा दें. वह बोले राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय है. किशोरा अवस्था से ही सामाजिक कार्यों में अग्रसर हूं. ईश्वर ने मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं जन सेवा में थोड़ा योगदान कर सकूं. इसलिए वेतन भत्ते और पेंशन नहीं लेने का निश्चत किया है.

बता दें मध्य प्रदेश के विधायकों को 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता है, जबकि निर्वाक्षेत्र भत्ता 35 हजार, भत्ता 10 हजार रुपये, कम्प्यूटर ऑपरेटर भत्ता 15 हजार रुपये, लेखन सामग्री-डाक भत्ता के रूप में 10 हजार रुपये प्रति महीने मिलते हैं. इस तरह प्रत्येक विधायक को महीने के 1 लाख 10 हजार रुपये मिलते हैं.
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..
प्रति महीने ढाई करोड़ रुपये वेतन-भत्ता

मध्य प्रदेश में 230 विधायक हैं, ऐसे में प्रत्येक विधायकों को एक लाख 10 हजार रुपये प्रति महीने वेतन-भत्ते के रूप मिलता है. टोटल यह राशि 2 करोड़ 53 लाख रुपये होती है. हालांकि, 15वीं विधानसभा की तरह 16वीं विधानसभा में भी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ते की राशि लेने से इंकार कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि और भी विधायक क्या चेतन्य कश्यप की राह पर चलते हैं.
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..
जानें कितनी है चैतन्य कश्यप का सालाना इनकम

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा में चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने नामांकन फॉर्म में 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बताई है. उनकी सालाना आमदनी 37 लाख रुपए हैं. चेतन्य काश्यप के पास चल और अचल के तौर पर यह संपत्ति हैं, उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी करोड़पति हैं.
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..
MP News: Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लेने का ऐलान किया है. 15वीं विधानसभा में रतलाम शहर से विधायक चैतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लिया था. बता दें विधायक चेतन्य कश्यप 2018 के टॉप-10 रईस विधायकों में पहले पायदान पर थे. विधायक चैतन्य कश्यप ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन को इसकी सूचना दी थी.
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance: मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..
मध्य प्रदेश में 230 विधायक हैं, ऐसे में प्रत्येक विधायकों को एक लाख 10 हजार रुपये प्रति महीने वेतन-भत्ते के रूप मिलता है. टोटल यह राशि 2 करोड़ 53 लाख रुपये होती है. हालांकि, 15वीं विधानसभा की तरह 16वीं विधानसभा में भी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ते की राशि लेने से इंकार कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि और भी विधायक क्या चेतन्य कश्यप की राह पर चलते हैं.
3 thoughts on “MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance 2023 : मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय..see right now”