द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

अंतरराष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: जो बाइडेन का बड़ा दावा, यूक्रेन से युद्ध हार रहा रूस, नाटो उठा रहा बड़ा कदम

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘रूस युद्ध जीत नहीं पाएगा’ और युद्ध समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन एक स्वतंत्र देश था और आगे भी बना रहेगा.

Russia-Ukraine War: जो बाइडेन का बड़ा दावा, यूक्रेन से युद्ध हार रहा रूस, नाटो उठा रहा बड़ा कदम

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि रूस इस युद्ध में विफल हो रहा है. बाइडेन नाटो की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सदस्य देशों के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, रोमानिया और इटली यूक्रेन को पांच अतिरिक्त सामरिक वायु-रक्षा प्रणाली देंगे.

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में अमेरिका और उसके साझेदार देश यूक्रेन को दर्जनों अतिरिक्त सामरिक एयर डिफेंस सिस्टम देंगे. बाइडेन ने कहा कि इन रक्षा प्रणालियों को देने के बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन अग्रिम पंक्ति में रहे. जो बाइडेन ने रूस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि किसी को इस तरह की सहायता मनलने से पहले यूक्रेन को मिल जाएगी. बाइडेन ने कहा, कुल मिलाकर यूक्रेन को अगले साल तक सैकड़ों अतिरिक्त इंटरसेप्टर प्राप्त होंगे, जो रूसी मिसाइलों से यूक्रेनी शहरों की रक्षा करेंगे. साथ ही यूक्रेनी सैनिकों को अपने अग्रिम मोर्चे पर हवाई हमलों का सामना करने में मदद करेंगे.

Russia-Ukraine War

10 लाख लोग छोड़ चुके हैं रूस
बाइडेन ने कहा कि ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रूस इस युद्ध में हार रहा है.’ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर का इस युद्ध में दो साल से अधिक समय बीत चुका है, और उनकी हार चौंका देने वाली है. उन्होंने कहा, इस युद्ध में 3 लाख 50 हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. करीब 10 लाख रूस के लोग अपना देश छोड़ चुके हैं, क्योंकि उन्हें अब रूस में कोई भविष्य नहीं दिखता.

ढाई साल से रूस के सामने खड़ा है यूक्रेन
बाइडेन ने कहा, कीव याद है दोस्तों जिसे कहा जा रहा था कि पांच दिनों हारने वाला है. खैर, यह ढाई साल बाद भी खड़ा है और खड़ा रहेगा. पुतिन को इस युद्ध से पहले लगता था कि नाटो टूट जाएगा, लेकिन नाटो आज पहले से कहीं अधिक मजबूत है. बाइडेन ने कहा इस युद्ध के पहले यूक्रेन एक स्वतंत्र देश था और आज भी यह एक स्वतंत्र देश है.

Russia-Ukraine War: Joe Biden’s big claim, Russia is losing the war with Ukraine, NATO is taking a big step
Russia-Ukraine War: US President Joe Biden said, ‘Russia will not win the war’ and the war will end. He said that Ukraine was and will remain an independent country.

Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: US President Joe Biden has announced to give air defense system to Ukraine. He said that Russia is failing in this war. Biden was speaking at the summit organized on the occasion of the 75th anniversary of NATO. During this, while welcoming the leaders of the member countries, he said, the United States, Germany, Netherlands, Romania and Italy will give Ukraine five additional strategic air-defense systems.
He said that in the coming months, the US and its partner countries will give Ukraine dozens of additional strategic air defense systems.

Biden said that after giving these defense systems, we will ensure that Ukraine remains on the front line. Pointing towards Russia, Joe Biden said that Ukraine will get this kind of assistance before anyone gets it. Biden said, overall Ukraine will receive hundreds of additional interceptors by next year, which will protect Ukrainian cities from Russian missiles. Also, it will help Ukrainian soldiers to withstand air strikes on their front lines.

Russia-Ukraine War

1 million people have left Russia

Biden said that ‘there is no doubt that Russia is losing this war.’ Russian President Vladimir has spent more than two years in this war, and his defeat is staggering. He said, more than 3 lakh 50 thousand Russian soldiers have been killed or injured in this war. About 1 million Russians have left their country, because they no longer see any future in Russia.

Ukraine has been standing against Russia for two and a half years

Biden said, remember Kiev, friends, which was being told that it was going to lose in five days. Well, it is still standing after two and a half years and will continue to stand. Putin thought before this war that NATO would break, but NATO is stronger today than ever. Biden said Ukraine was an independent country before this war and it is still an independent country today.

Also read: Israel-Hamas War: Israeli army air strikes in Gaza, 29 Palestinians killed

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

3 thoughts on “Russia-Ukraine War: जो बाइडेन का बड़ा दावा, यूक्रेन से युद्ध हार रहा रूस, नाटो उठा रहा बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *