द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

अंतरराष्ट्रीय

UK Elections : ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय, Exit Poll में लेबर पार्टी को भारी बहुमत

UK Elections: ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय, Exit Poll में लेबर पार्टी को भारी बहुमत

UK Elections

UK Elections: किंगडम में आम चुनाव हो चुके हैं और जल्द ही चुनाव के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। हालांकि, परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल साफ तौर पर ये बता रहे हैं कि देश की सत्ता से कंजर्वेटिव पार्टी और ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय है। एक बड़े एग्जिट पोल की मानें तो सेंटर-लेफ्ट लेबर पार्टी यूके चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रही है। अगर चुनाव परिणाम यही रहते हैं तो यूके में 14 सालों बाद सत्ता में लेबर पार्टी की वापसी होगी।
क्या है एग्जिट पोल का अनुमान

यूके चुनाव के लिए बीबीसी, आईटीवी और स्काई के लिए इप्सोस की ओर से एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं। इसमें लेबर पार्टी की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है। लेबर पार्टी 410 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कंजर्वेटिव पार्टी को महज 131 सीटें मिलेंगी। लिबरल डेमोक्रेट्स को 61 सीटें, रिफॉर्म यूके को 13 सीटें और ग्रीन पार्टी को 2 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

स्टार्मर बन सकते हैं नए प्रधानमंत्री
लेबर नेता कियर स्टार्मर को लेबर पार्टी की ओर से यूके का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। स्टार्मर एक पूर्व वकील हैं जिन्होंने 2015 में संसद में प्रवेश किया और 2020 में लेबर नेतृत्व संभाला। उनके नेतृत्व में ही लेबर पार्टी सत्ता पाने के इतने ज्यादा करीब है।

UK Elections

क्या बहुमत का आंकड़ा?
यूके में बीचे 4 जुलाई को संसद यानी हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों के लिए मतदान हुआ था। आज इसके नतीजे सामने आ सकते हैं। आपको बता दें कि संसद में बहुमत का आंकड़ा 326 सीटों का है। जो भी पार्टी या गठबंधन इस आंकड़े को पार कर लेगी वह सरकार बनाएगी। फिलहाल अनुमान है कि लेबर पार्टी अकेले ही आसानी से बहुमत से ज्यादा सीटें ले आएगी।

UK Elections: Rishi Sunak’s departure almost certain, Labour Party gets huge majority in Exit Poll
General elections have been held in the United Kingdom and the election results will be out soon. However, the exit polls that came before the results are clearly showing that the departure of the Conservative Party and Rishi Sunak from the power of the country is almost certain. If a big exit poll is to be believed, the center-left Labour Party is going to win the UK elections with a huge majority. If the election results remain the same, then the Labour Party will return to power in the UK after 14 years.

What is the exit poll forecast

UK Elections

Exit poll figures have been released by Ipsos for BBC, ITV and Sky for the UK elections. In this, a huge victory of the Labour Party has been predicted. The Labour Party will win 410 seats. The Conservative Party will get only 131 seats. Liberal Democrats are expected to get 61 seats, Reform UK 13 seats and Green Party 2 seats.

Starmer can become the new Prime Minister

Labour leader Keir Starmer can be made the new Prime Minister of the UK on behalf of the Labour Party. Starmer is a former lawyer who entered Parliament in 2015 and took over the Labour leadership in 2020. Under his leadership, the Labour Party is so close to gaining power.

What is the majority figure?

UK Elections

Voting was held in the UK on July 4 for 650 seats of the Parliament i.e. the House of Commons. Its results can come out today. Let us tell you that the majority figure in Parliament is 326 seats. Whichever party or alliance crosses this figure will form the government. At present, it is estimated that the Labour Party alone will easily get more seats than the majority.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “UK Elections : ऋषि सुनक की विदाई लगभग तय, Exit Poll में लेबर पार्टी को भारी बहुमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *