25 अक्टूबर को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
खड़गपुर : भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम–मिनी रत्न) की पूर्व क्षेत्र /कोलकाता ने देखो अपना देश के तहत “भारत गौरव” ट्रेन द्वारा तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराने के लिए ले के जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 25.10.2023 को गोड्डा से खुलेगी।
जो की भागलपुर-कहलगांव-साहिबगंज-बरहरवा-पाकुड़-रामपुर हाट-बोलपुर शांतिनिकेतन-बर्धमान-कोलकाता-खड़गपुर-बालासोर-भद्रख-कक-भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकेगी और तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराते हुए ,दिनांक 05.11.2023 को वापस लौटेगी। उन्होंने कहा कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रही है।