द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

मध्यप्रदेश

MP Election 2023 : सागर में जेठ-बहू के बीच मुकाबला; कांग्रेस से निधि और BJP से शैलेंद्र मैदान में

Madhya pradesh election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 88 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिनमें से सागर (Sagar) की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. जिले की सागर, बीना, खुरई, रहली, सीटों पर महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.


जेठ-बहू के बीच मुकाबला
सागर सीट पर कांग्रेस ने निधि सुनील जैन (Nidhi Sunil Jain) को टिकट दिया है. निधि जैन सागर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन (Shailendra Jain) की बहू हैं. सागर में बहू और जेठ के बीच में मुकाबला होगा. कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी है.


शैलेंद्र जैन सागर से तीन बार विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें चौथी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव में निधि सुनील जैन को महापौर का टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी